Pages

भारत देखो अब रो रही है

भारत अपने बेटों को ममता की दुहाई दे रही है
मेरे वीरों अब जग जाओ , इंसानियत यहाँ पे खो रही है
नहीं बचा यहाँ कोई सुभाष , बचा न कोई गाँधी है
कौन संभालेगा मेरा आँचल
हर मोड़ पे धूलों से भरी यहाँ आंधी है
हर तरफ शकुनि घूम रहे है
धृत-राष्ट्र  ने आँखों पे पट्टी लगाई है
कृष्णा भी नहीं है अब बोलने वाले
इज्ज़त दांव पे अब बन आई है
भगवान् का भी नहीं है डर  उसको
उसने बच्ची की निर बहाई है
हे शिवाजी तुम उठा लो हथियार
या गाँधी तुम ही आ जाओ  
कुछ भी हो तरीका चाहे ,
मेरी लाज बचा जाओ
भारत देखो अब रो रही है
कहा गए सब यहाँ के वीर ????

Solitary Night

Amongst the sadness and stillness of the night
He stood there watching the white moonlight
With an imagination of being questioned "why are you staring at me"
Just an imagination perhaps
He was searching in his own strange ways, for her, in the moon
Was the answer he answered to himself?
Was cloudy that night, the motion of the clouds often disturbing him
Swaying him away from his aim, till he was determined
He spent that night staring and seldom complaining to the clouds
Wishing both of them to be left alone
It seemed to be now a favourite past time for him, with each night getting darker
The clouds reducing (which he considers a good sign) and the moon getting brighter
As if both of them communicating better than the night before
A night came when the moon was full,
With twinkling stars filling up the night sky
And no clouds that night..
It seems he is happier at least the sky is wishing the same
He met her tonight
There were so many nights he couldn't sleep, because of those dark nights,
But tonight was so better, happier than ever before,
As if he was so very near to his aim, 'To Her',
He just could not rest his eyes.
They met again the next evening,
It was a very different day with rain drops splashing against their faces,
Dark grey clouds all over the sky
Both of them dreaming into each other’s eyes,
Lost amongst themselves, wishing that the evening never comes to an end,
Everything including 'Her' remains the same.....

एक शून्य में खोया हुआ

एक शून्य में खोया हुआ अनजाना सा मैं
जैसे कुछ ढूंढ़ रहा हूँ
की कही मील जाये शायद वो 
की जिसने सिखाया था प्यार करना मुझे
की जो मेरे ही रूह में बस गयी थी कभी
की जिसको देखने की लालच में
आँखों ने सोना छोर दिया था
एक शून्य में खोया हुआ अनजाना सा मैं
जैसे कुछ ढूंढ़ रहा हूँ
की कही मील जाये शायद वो
की जीसके एक आंशु के टपकने पे
पुरे दुनिया को जलाने  का दिल करता था
की जिसके एक मुस्कुराने पे
जिस्म की थकान दूर हो जाया करती थी
की जिसके साथ नहीं होने पर भी
उसके यादों की महक बिखरती रहती थी
एक शून्य में खोया हुआ अनजाना सा मैं
जैसे कुछ ढूंढ़ रहा हूँ
की कही मील जाये शायद वो
की जो मेरे बुलाने पर भी
अब मेरे पास नहीं आती
की जो अब समझ नहीं पाती
मेरे जुबान की बातें
की जिसने मेरी ख़ामोशी सुन के
मुझसे प्यार किया था कभी
एक शून्य में खोया हुआ अनजाना सा मैं
जैसे कुछ ढूंढ़ रहा हूँ
की कही मील जाये शायद वो