देखा था एक भारत को मैंने , माँ की उन कहानियों में
सोचा था बड़ा ही प्यारा है , मेरे सपनो जैसा भारत
बड़ा हुआ तो देख रहा हु , जलते सूरज जैसा भारत
झूठे थे मेरे सपने या फिर , झूठा था कहानी वाला भारत
वो बैठे बैठे ही ,बेच रहे है मेरा भारत
मैं बैठा हूँ ऐसे जैसे , मेरा नहीं है मेरा भारत
गाँधी , भगत , सुभाष , आजाद की बलिदानी का कोई मोल नहीं
वे कहते हैं की उनका है अब , आजादी वाला मेरा भारत
खाकी पहने वो लड़ रहा , रेगिस्तान की तपन का उसको डर नहीं
खादी पहने ये यहाँ पर , तोड़ रहे हैं मेरा भारत
जात धरम पे लड़ने वाले नहीं थे मेरी कहानियों में
जाने कहाँ से आ गए सब , सोच रहा हैं मेरा भारत
एक कहता है ये मेरा नहीं , एक कहता ये मेरा है
हैं संकोच में परा हुआ , किसका है ये प्यारा भारत
एक आँचल के फूल थे सब , अब लड़ रहे हैं आपस में
सोच रहा हैं कैसे समझाए , मेरा भोला प्यारा भारत
होली के त्यौहार में जब कई रंग दिखाई देते थे
बच गया है केवल लाल , ऐसा है मेरा भारत
सोचा था बड़ा ही प्यारा है , मेरे सपनो जैसा भारत
बड़ा हुआ तो देख रहा हु , जलते सूरज जैसा भारत
झूठे थे मेरे सपने या फिर , झूठा था कहानी वाला भारत
वो बैठे बैठे ही ,बेच रहे है मेरा भारत
मैं बैठा हूँ ऐसे जैसे , मेरा नहीं है मेरा भारत
गाँधी , भगत , सुभाष , आजाद की बलिदानी का कोई मोल नहीं
वे कहते हैं की उनका है अब , आजादी वाला मेरा भारत
खाकी पहने वो लड़ रहा , रेगिस्तान की तपन का उसको डर नहीं
खादी पहने ये यहाँ पर , तोड़ रहे हैं मेरा भारत
जात धरम पे लड़ने वाले नहीं थे मेरी कहानियों में
जाने कहाँ से आ गए सब , सोच रहा हैं मेरा भारत
एक कहता है ये मेरा नहीं , एक कहता ये मेरा है
हैं संकोच में परा हुआ , किसका है ये प्यारा भारत
एक आँचल के फूल थे सब , अब लड़ रहे हैं आपस में
सोच रहा हैं कैसे समझाए , मेरा भोला प्यारा भारत
होली के त्यौहार में जब कई रंग दिखाई देते थे
बच गया है केवल लाल , ऐसा है मेरा भारत
नारी को काली कहने वाला , भारत अब वो भारत नहीं
एक औरत की लाज को जब बचा ना पाया मेरा भारत!!!!
एक औरत की लाज को जब बचा ना पाया मेरा भारत!!!!
Awesome 1. nd dis days we r feeling it all d time..
ReplyDeletelove the last two lines :)
ReplyDeletekya bat hai bhai
ReplyDelete